upessc

UPESSC : टीजीटी बायो 2011 की भर्ती प्रक्रिया 13 साल बाद हुई पूरी, इंटरव्यू के बाद 34 अभ्यर्थी हुए चयनित

UPESSC : टीजीटी बायो 2011 की भर्ती प्रक्रिया 13 साल बाद हुई पूरी, इंटरव्यू के बाद 34 अभ्यर्थी हुए चयनित

UPESSC – सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान 2011 भर्ती के तहत 34 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश पर भर्ती शुरू होने के तकरीबन 13 साल बाद पूरी हो सकी है।

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान 2011 भर्ती के तहत 34 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज ने साक्षात्कार के 12 घंटे में ही चयन परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।

आयोग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित वर्ग में 10, ओबीसी वर्ग में 13 जबकि एससी वर्ग में 11 अभ्यर्थी शामिल हैं। साक्षात्कार शुक्रवार शाम तीन बजे तक संपन्न हुए और परिणाम शनिवार की भोर में लगभग 330 बजे वेबसाइट upsessb.org पर अपलोड कर दिए गए। संस्था आवंटन अलग से जारी किया जाएगा।

लिखित परीक्षा में सफल 164 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था जिनमें से 76 (46.34 प्रतिशत) ही अभ्यर्थी शामिल हुए।

भर्ती पूरी होने में लग गया 13 साल का समय

हाईकोर्ट के आदेश पर भर्ती शुरू होने के तकरीबन 13 साल बाद पूरी हो सकी है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 83 पदों के लिए 18 नवंबर 2011 को विज्ञापन जारी किया था। पांच साल बाद 17 जुलाई 2016 को लिखित परीक्षा कराई गई। हाईकोर्ट की सख्ती पर चयन बोर्ड ने आठ जनवरी 2023 को टीजीटी बायो 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम तो घोषित कर दिया था लेकिन साक्षात्कार नहीं हो सका था क्योंकि तब तक चयन बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल का पूरा हो गया था।

पूरी रात आयोग में डटी रहीं अध्यक्ष और सदस्य

शुक्रवार को साक्षात्कार संपन्न होने के बाद अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय, 11 सदस्य, सचिव मनोज कुमार और अन्य अधिकारी व कर्मचारी परिणाम तैयार करने के लिए पूरी रात आयोग में ही डटे रहे। सभी ने तय किया था कि शुक्रवार को ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा लेकिन जांच वगैरह करने में समय लग गया। सुबह लगभग 330 बजे वेबसाइट पर परिणाम अपलोड होने के बाद अध्यक्ष, सदस्य और सचिव समेत दूसरे अधिकारी आयोग से अपने घरों को गए।

Thanks for visiting Physics Wala

Jobs in Google | Google Job Benefits | Google Job Process

Summary
UPESSC : टीजीटी बायो 2011 की भर्ती प्रक्रिया 13 साल बाद हुई पूरी, इंटरव्यू के बाद 34 अभ्यर्थी हुए चयनित
Article Name
UPESSC : टीजीटी बायो 2011 की भर्ती प्रक्रिया 13 साल बाद हुई पूरी, इंटरव्यू के बाद 34 अभ्यर्थी हुए चयनित
Description
UPESSC : टीजीटी बायो 2011 की भर्ती प्रक्रिया 13 साल बाद हुई पूरी, इंटरव्यू के बाद 34 अभ्यर्थी हुए चयनित
Author
Publisher Name
Physics Wala
Publisher Logo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *